May 3, 2024

करम चन्द की सेवानिवृति पर आर्य समाज व हसला ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

फरीदाबाद : शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार की 35 वर्ष की सेवाओं के पश्च्यात बतौर संस्कृत प्राध्यापक सेवानिवृत होने के उपलक्ष पर आज आर्य समाज एन एच 4 फरीदाबाद व हसला के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्राध्यापक करम चन्द शास्त्री को उनकी विदाई समरोह में उनके शिक्षा विभाग व आर्य समाज में उलेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया ।

इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि इस सम्मान समोरह में उपस्थित हसला के पूर्व जिला प्रधान व राष्ट्रिय सेवा योजना के जिला संयोजक सुशील कणवा ने करम चन्द शास्त्री के शिक्षा विभाग के 35 वर्ष के सुन्दर सेवाकाल का शानदार वर्णन कर उनकी इन वर्षो की सभी उपलब्धियां गिनवाई।

आर्य समाज की तरफ से प्रधान ईशवर चन्द्र भाटिया, आचार्य डॉक्टर हरिओम शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, जितेंदर आर्य, कुलभूषण सखूजा, सत्य प्रकाश अरोडा, डॉक्टर सत्य देव गुप्ता , योगेंदर फोर ,सतीश बसाटा , ब्रहम देव यादव , बहन स्वदेश सत्यार्थी ,बहन संतोष चौधरी , नर्वदा शर्मा , विजय शर्मा , रजनी , वंदना ,निधि आदि ने अपने सम्बोधन में करम चन्द शास्त्री को एक बहुत ही सामाजिक, निष्ठावान व एक ईमानदार शिक्षाविद बताया।

बहुत ही सुन्दर मंच सञ्चालन करते हुए रसायन प्रवक्ता व आर्य समाज के महामंत्री योगेंदर फोर ने बताया की करमचन्द शास्त्री जी ने शिक्षा विभाग में बतौर संस्कृत अध्यापक से नौकरी प्रारम्भ की थी और विभिन्न 10 स्कूलों में सेवा का मौका मिला और अभी हाल में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी मेट्रो से सेवानिवृत हुए है। इस विशेष मौके पर समाज के अनैक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।