January 22, 2025

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

Palwal/Alive News : उपायुक्त मनीराम शर्मा ने लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में वीरवार को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उनके द्वारा किए गए प्रगति कार्यो का विवरण के साथ-साथ खर्चे का ब्यौरा उपायुक्त कार्यालय में समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाते रहें।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किए जा रहे सभी विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए और अधिक गति दें।

बैठक में पलवल के उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल, होडल की उपमण्डल अधिकारी (ना.) कुमारी प्रीति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार सिंगला, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, नगर परिषद पलवल के पालिका अभियंता विनोद गुप्ता, आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।