Faridabad/Alive News : इस ठिठुरती सर्दी में आज रात हमने अपनी संस्था ‘एक संघर्ष ‘ व अल्पाइन अप्रैलस कंपनी के सहयोग से गरीब, असहाय, असमर्थ एवं बेसहारा लोगो को ओल्ड अंडर पास, रेलवे स्टेशन, सिविल अस्पताल व बस अड्डा में जा कर कम्बल बांटे।
इस नेक कार्य में आर पी शर्मा, रविंदर चावला, अजय बहल, सरदार जोगिन्दर सिंह, चारु अरोरा, राजेश, मनोज बावा, हिमांशु व फरीदाबाद रेलवे पुलिस ने भी सहयोग किया।
सरदार जोगिन्दर सिंह, चारु अरोड़ा, मनोज बावा, राजेश ने साथ मिल कर सिविल अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारो को चाय व बिस्कुट बांटे।
आर पी शर्मा ने कहा कि निस्स्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। रविंदर चावला ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हम भविष्य में भी गरीब, बेसहारा लोगो की सेवा करे।