January 20, 2025

मकर संक्रांति पर यादव कल्याण समिति मनायेगी स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News : यादव कल्याण समिति सैक्टर-16 फरीदाबाद का स्थापना दिवस मकर संक्राति 14 जनवरी दिन रविवार को मनाया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद निहाल सिंह यादव व वर्तमान समिति प्रधान हुकमचंद लांबा करेंगे। स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम व उत्साह के साथ किया जायेगा।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ के साथ की जायेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केन्द्रीय व राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, अतिविशिष्ठ अतिथि केबिनेट मंंत्री विपुल गोयल व विशिष्ठ अतिथि बल्लभगढ विधायक मूलचंद शर्मा होंगे। साथ ही वर्तमान पार्षदों, पूर्व पार्षदों व समाज के सरपंच नम्बरदार और कल्याण समिति के मैम्बर जिन्होंने 60 बर्ष पूरे कर लिये हैं उनका भी सम्मान किया जायेगा।

वहीं इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को स्वेटर व जरूरतमंद व्यक्तिओं को कंबल वितरित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के भोजन प्रसाद के लिये भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये निमंत्रण देते हुए प्रधान ने सभी लोगों से विनम्र निवेदन करते हुए अपील की है कि स्थापना दिवस समारोह में सह परिवार पहुंचकर अपनी भागीदारी दर्ज करवायें।

इस मौके पर समिति के प्रधान हुकमचंद लांबा, उप प्रधान ब्रहमसिंह यादव , महासचिव गुलाब चंद यादव, सयुक्त सचिव सुरेन्द्र यादव, कोसाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, प्रबंधक रामानंद यादव, बीर सिंह यादव, महाराम यादव, ओमप्रकाश यादव सहित समस्त समिति कार्यकारणी सदस्य व समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।