January 20, 2025

अब 11 जनवरी तक कर सकेंगे 10वीं-12वीं के आवेदन में त्रुटि सुधार

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के आवेदन में त्रुटियों को 11 जनवरी तक ठीक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन अवकाश होने के कारण सभी विद्यालय बंद है, इसलिए चेकलिस्ट चेक करने के कार्य में समस्या आ रही है।

वहीं हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की मांग पर आवेदन में शुद्धि की तिथि 6 से बढ़ाकर 11 जनवरी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि कई परीक्षार्थियों के डाटा में जेंडर सम्बन्धित काफी त्रुटियां रह गई हैं, इसलिए चेकलिस्ट में जेंडर फील्ड के साथ-साथ नि:शक्त की श्रेणी भी खोली जा रही है।

जिन विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि आदि को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वे इन्हें बोर्ड कार्यालय में पूर्ण रिकार्ड के साथ और निर्धारित शुल्क जमा करवाने उपरांत ही ठीक करवा सकेंगे। इसलिए सभी विद्यालयों को यह सलाह दी जाती है कि वे इन त्रुटियों को परीक्षा से पूर्व बोर्ड कार्यालय में आकर ठीक करवा लें।