May 15, 2025

गरीबों को कम्बल किये वितरित

Faridabad/Alive News :  महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट, आश्रम कंत दर्शन दरबार सैक्टर- 46 फरीदाबाद द्वारा नववर्ष 2018 के आगमन पर गरीबों को कम्बल वितरित किये। आश्रम कंत दर्शन दरबार, फरीदाबाद द्वारा पूज्य बाबा जी धर्मदास जी एवं प्रधान दास चन्द्र मोहन बजाज के नेतृत्व में युवा सेवादारों ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन एवं सांई मंदिर सैक्टर-16ए फरीदाबाद के समक्ष फुटपाथ पर सोने वाले गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये।

पूज्य बाबा जी धर्मदास जी एवं प्रधान दास चन्द्र मोहन बजाज ने संयुक्त रूप से कहा कि इस ठिठुरती हुई ठंड में हम सभी को इन गरीबों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि आपके घरो में अगर गर्म कपडे, कम्बल, रजाई आदि अधिक मात्रा में है तो अवश्य ही इन लोगो को दे ताकि यह इस ठिठुरती हुई ठंड से बच सके और आपको दुआएं दे सके। उन्होने कहा कि समाजसेवा के लिए महाराज दर्शन दास चैरिटेबल ट्रस्ट, आश्रम कंत दर्शन दरबार ने सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और निभाता रहेगा।