November 24, 2024

गणतंत्र दिवस पर गरीब बच्चों को बांटे स्वेटर

Faridabad/ Alive News

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर कुरूशीपुर स्थित भास्कर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवी मंगलसैन गोला ने गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यअतिथि मौंजूद हुए श्री गोला ने कहा समाज के निचले वर्ग की सेवा करना हर सक्षम व्यक्ति का नैतिक दायत्वि है।

समारोह में ध्वाजारोहण करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ने  गोला कहा देश को सशक्त और अनोखा संविधान देने वाले भारतरत्न डॉ. बी.आर.अम्बेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित भारत की प्रगति और विकास में योगदान देने वाले सभी देशभक्तों को हमेशा याद किया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल भास्कर चन्दर दास ने मुख्यअतिथि मंगलसैन गोला, मादलपुर के सरपंच कासिम खान, समाजसेवी राजेश प्रजापति का फूलों से स्वागत किया।

समारोह में स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छ पर्यावरण जैसे मुद्दों पर नाटक और गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर  गोला व अन्य अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूषकार देकर सम्मानित किया।