Faridabad/Alive News : ए.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच कबड्डी में ए.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम स्थान, ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान तथा तीसरा स्थान फौगाट पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। खो-खो अंडर-16 लड़कियों में ए.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, द्वितीय स्थान वी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल और तृतीय स्थान पर कंचन विद्या मंदिर स्कूल की टीम रही।
बैडमिंटन सिंगल में अंडर-14 लडक़ों में जी.एम.पी कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल, अंडर-16 लडक़ों में लोकदीप पब्लिक स्कूल तथा अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल ने फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल में अंडर-14 लडक़ों में ए.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर तथा अंडर-16 लडक़ों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल ने फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस. मलिक, विशिष्ट अतिथि प्रदीप राणा, मुकेश डागर, अजय चंदीला, भुवनेश्वर शर्मा, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, महेश जैन, सरदार मंजीत सिंह, उमेश कुंडू आदि मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को मेडल देकर उनका हौंसला बढ़ाया। स्कूल के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने फूलमाला से स्वागत किया।
मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस. मलिक ने कहा कि हर बच्चे में अपनी प्रतिभा होती है और उसे अभिभावक को पहचानने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंच संचालन ललिता व मोनिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से रचना अग्रवाल, गिरीश शर्मा, रेनू विश्वकर्मा, जितेश नागर, बिरेन्द्र सोलंकी, सुभाष, धर्मसिंह आदि का सहयोग रहा।