January 20, 2025

अब जापान और रूस में भी रिलीज होगी ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’

New Delhi/ Alive News : इस वर्ष भारत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ जापान में 29 दिसम्बर और इसके बाद जनवरी में रूस में रिलीज होगी. एक चैनल के अनुसार इस फिल्म के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने मंगलवार को यह जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर की. उन्होंने फिल्म के रूसी संस्करण का टीजर भी साझा किया. इसके अलावा, टोक्यो में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए ‘स्क्रीमिंग स्क्रीनिंग’ का एक स्नैपशॉट साझा किया गया. फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबाती प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दो भाइयों के बीच एक प्राचीन साम्राज्य के स्वामित्व को लेकर लड़ाई पर आधारित है.

इसमें अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का पहला भाग ‘बाहुबली : द बिगिनिंग’ वर्ष 2015 में रिलीज हुआ और इसका सीक्वल ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया. राणा ने भी रूस में फिल्म की रिलीज को लेकर ट्वीट किए.