January 19, 2025

बाबा बालक नाथ की विशाल चौकी एवं भण्डारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : महन्त श्री 1008 राजेन्द्र गिरी जी महाराज के सानिध्य में शिव अवतार सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी की विशाल चौकी एवं भण्डारे का सैक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में धूमधाम से आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम के चेयरमैन अजय गौड, भारतीय पंचनद सेना के जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), चुन्नी लाल चोपडा, दिनेश छाबडा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में गददी विराजमान महन्त श्री 1008 राजेन्द्र गिरी जी महाराज ने अपने प्रवचनो में उपस्थितजनो को जो संदेश दिया है वह हमारे जीवन में एक नया मोड ला सकता है और हम अपने जीवन को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तरह के कार्यक्रमों में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए।

दिनेश छाबडा ने बताया कि इस कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति सुप्रसिद्ध कलाकार अरूण लाडला एण्ड पार्टी दिल्ली, दीपक नलवा फरीदाबाद व विरेन्द्र शर्मा के मधुर भजनो से उपस्थितजन भावविभोर हो गये और सभी ने उनके भजनो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर प. निरंजन शर्मा, राजेन्द्र बजाज, अनिल भारद्वाज, एस.एल.भटट आदि भी उपस्थित थे।