January 16, 2025

भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक संपन्न

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की एक बैठक का आयोजन सेक्टर-9 स्थित जिला कार्यालय पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी ओबीसी मोर्चा बहन ऊषा प्रियदर्शनी व प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद पहलवान ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना ने की।

इस अवसर पर ऊषा प्रियदर्शनी ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा को और मजबूत एवं भाजपा संगठन की नीतियों केा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षो से उनकी टीम के गठन की जानकारी ली साथ ही साथ मंडलो में होने वाले बैठकों की तिथि एवं समय भी निश्चित किया गया।

बहन उषा ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतिओ से अवगत करवाया एवं सभी में एक नई ऊर्जा भरते हुए कार्यकर्ताओ को आगामी कार्यक्रमो के लिए उत्साहित किया । इस अवसर पर मनोज बालियान, विकास कश्यप, प्रवीन चौधरी, हरीश खटाना, मनीष टोंगर, अंकुर यादव सहित सभी जिला के कार्यकर्ता एवं सभी मंडलो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।