January 27, 2025

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी किया रक्तदान

Palwal/Alive News : विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज ” और रेजिडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन जवाहर नगर, पलवल के सयुक्त तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल पलवल उडान और जिला रेडक्रास सोसाइटी पलवल के विशेष सहयोग से पब्लिक लाइब्रेरी जवाहर नगर कैम्प में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया l जिसमे 56 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया ।

शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और रेजिडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन जवाहर नगर कें अध्यक्ष वीरेन्द्र पाहुजा ने की। शिविर का शुभारम्भ महावीर इन्टरनेशनल पलवल उडान की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल, सोसायटी के उपप्रधान ओम प्रकाश आहुजा, लायन नेता बंशीधर मुखीजा, अर्जुनदेव विरमानी, समाजसेवी हरिचन्द्र कालडा, एम एल कथुरिया, समाजसेवी अशोक ने किया।

रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में लगभग 25 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी और संस्था आगे भी इसी तरह सें न केवल रक्तदान शिविर लगाकर बल्कि आपातकाल मे जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल भी सके, इस मुहिम को आगे भी निरन्तर चलाये रखेगी l

रक्तदान शिविर सरकारी ब्लड बैंक की टीम के सहयोग सें लगाया गया l शिविर में संचालन में अल्पना मित्तल, विकास मित्तल, वेद प्रकाश मदान, तीर्थ गाबा, अनिल गेरा, सतीश ग्रोवर, राजीव डागर, प्रभु दयाल, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा, एस पी सेठी, सुशील कटारिया, हरि चन्द कालड़ा, बिजेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश छाबडा, चंदू लाल ढीगड़ा साईफ्लेक्स के राजीव डागर, मनोज छाबड़ा आदि का शिविर और रक्तदान में विशेष सहयोग रहा l