December 27, 2024

दैनिक भास्कर और पीपुल्स समाचार एक दूसरे की पोल खोलने में जुटे

व्यापम घोटाले में सीबीआई द्वारा पेश चालान में चौकसे समूह, पीपुल्स ग्रुप और चिरायु के मेडिकल कालेजों मे दाखिले को लेकर उनके मालिकों पर शिकंजा कसा गया है. इनमें चौकसे और पीपुल्स के दैनिक अखबार निकलते हैं. दैनिक भास्कर ने इन ग्रुपों की कारगुजारियों पर विस्तार से लगातार खबर का प्रकाशन किया.

इससे कुपित होकर पीपुल्स समाचार ने भास्कर ग्रुप के खिलाफ मुहिम में देर नहीं की. दोनों अखबारों द्वारा एक दूसरे के काले कारनामों की पोल खोले जाने से आनंद में पाठक वर्ग है. सरकार के लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं. देखिए पीपुल्स समाचार अखबार में छपी भास्कर समूह के खिलाफ दो खबरें…