April 30, 2024

ओपन बोर्ड : 10वीं का 25.62 और 12वीं का 23.67 फीसदी रहा रिजल्ट

Bhiwani/Alive News : हरियाणा मुक्त विद्यालय की सितंबर में संपन्न सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी की एसटीसी/सीटीपी, आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं का परिणाम छह दिसंबर दोपहर दो बजे जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर गुरुवार को दो बजे के बाद देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सेकंडरी का परिणाम 25.62 फीसदी तथा सीनियर सेकंडरी का परिणाम 23.67 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकंडरी की परीक्षा में 52,266 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 13,390 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 38,876 परीक्षार्थियों की एसटीसी आई है।

इस परीक्षा में 35,549 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 9,560 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 26.89 रही है, जबकि 16,717 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,830 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 22.91 रही है। सीनियर सेकंडरी की परीक्षा में 36,156 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 8,559 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 27,597 परीक्षार्थियों की एसटीसी आई है। इस परीक्षा में 26,563 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 6,157 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 23.18 रही है, जबकि 9,593 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,402 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 25.04 रही है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 1.86 की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.54 रही है। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.80 रही है।