January 12, 2025

डी.सी. मॉडल स्कूल में खेल समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर ￰विद्योदया स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता पाहवा तथा डॉ शिल्पी जैन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही।

विद्यालय की ओर से संयोजिका राजकुमारी जी नें बुक्के देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक हरी शंकर शर्मा तथा परीक्षा इंचार्ज एस एस शास्त्री भी उपस्थित रहे। विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या आस्था गर्ग ने मुख्य अतिथि के हाथों विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संयोजिका राजकुमारी जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।