January 13, 2025

सेक्टर-19 में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : सेक्टर-19 में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी और वॉलिंटियर्स शामिल रहे। ये अभियान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया गया जिसकी शुरूआत बंसल प्लाजा से हुई। इस अवसर पर क्लीन ड्राइव का शुभारंभ करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि इस अभियान का सबसे ज्यादा श्रेय उन लोगों को मिलना चाहिए जो सही मायने में सफाई करते हैं।

इस मौके पर उन्होने सेक्टर-19 में क्लीन ड्राइव के लिए देवकी एजुकेशन फाउंडेशन के साथ सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए, सर्वोदय अस्पताल और एकलव्य संगठन की भी तारीफ की। उन्होने कहा कि अगले 2-3 महीने में फरीदाबाद क्लीन और ग्रीन सिटी होगा क्योंकि सरकार ने इकोग्रीन कंपनी को शहर की सफाई की जिम्मेदारी दी है । उन्होने लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री, पार्षद सुभाष आहूजा, छत्रपाल, नरेश नंबरदार, कुलबीर तेवतिया, सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए के प्रधान दिनेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, देवकी एजुकेशन फाउंडेशन के फाउंडर जवाहर बंसल, रीना मलिक ,जितेंद्र चंदेलिया, राजन गुप्ता, यश बब्बर, सीएस दलाल, सुभाष आहूजा, मुकेश बंसल, महेश शर्मा, वीके मंगला, शिवकुमार मंगला, सुनील कुमार, अशोक रफेजा, विजय शर्मा, पूर्व पार्षद धर्मपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।