January 13, 2025

आज गोवा में शादी करेंगी कॉमेडियन भारती सिंह

New Delhi/Alive News : कॉमेडियन भारती सिंह की शादी की खबरें तो पूरे साल भर ही आती रहीं लेकिन अब फाइनली उनकी शादी हो रही है. भारती अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ 3 दिसंबर यानी आज गोवा में शादी करेंगी. दोनों काफी वक्त से अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं और दोनों ने अपने इस स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. शादी से पहले दोनों की मेंहदी और हल्दी सेरेमनी हुई इस दौरान भारती और हर्ष दोनों ही मस्ती करते नजर आए.

एक चैनल के अनुसार भारती और हर्ष के इस खास मौके पर टीवी के कई सितारों ने शिरकत की और खूब मस्ती की. इस दौरान भारती और हर्ष ने भी एक साथ डांस किया और मस्ती की. वहीं राखी सावंत भी अपनी दोस्त की मेहंदी की रस्म में नागिन डांस करती हुई नजर आई.

एक वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक भारती और हर्ष ने अपनी शादी में लगभग 50 लाख का खर्चा किया है और उनकी शादी में दूर-दूर से उनके रिश्तेदार आ रहे हैं. दोनों ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी में किसी भी मेहमान को किसी भी तरह की परेशानी न हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती और हर्ष की शादी में कपिल शर्मा भी शामिल होंगे.