Faridabad/Alive News : एफ.एम.एस. में प्राथमिक वर्ग ने छात्रों को एकता के महत्तव के बारे में जागरूक करने के लिए ‘‘राष्ट्रीय एकता’’ पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभंारम्भ ‘राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगे’ के स्टिकर को चिपका कर हुआ, जो हर किसी के दिल के करीब है।
बच्चों को शिक्षिकाओं द्वारा एकता के अर्थ के बारे में बताया गया। फिर एक वीडियो के माध्यम से यह दिखाया गया कि भारत ‘विविधता में एकता’ का देश हैं। उन्हें मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया। एक शिक्षक ने इंटरैक्टिव तरीके से छात्रों से पूछा की उन्होनें राष्ट्रीय एकता के बारे में क्या सीखा।
छात्रों को भी इस विषय के बारे में अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर दिया गया। छात्रों द्वारा चलचित्रों को बहुत पसंद किया गया। उन्होने वीडियों में छोटी लडक़ी के साथ एकता के गीत को गुनगुनाया। अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जाति, उम्र या धर्म के बावजूद हर इंसान को प्यार और सम्मान देने का वादा किया। सभी ने राष्ट्रीय गान को अत्यंत उत्साह और गर्व के साथ गाया।