December 27, 2024

पुलिस आयुक्त ने सुनी पीडि़त महिलाओं की समस्याएं

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैषी ने सीमा त्रिखा विधायक बडखल की मौजूदगी में “KNOW YOUR CASE STATUS SCEME” के अन्र्तगत अपने कार्यालय में पीडित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान सभी ए.सी.पी. व एस.एच.ओ. महिला थाना सैक्टर-16 व बल्लबगढ़ के अलवा महिला विरूद अपराधों का अनुसंधान कर रही सभी महिला अनुसंधानकर्ता व पीडिताएं भी मौजूद थी।

आयुक्त ने बारी-बारी सभी पीडिताओं को उनके केश के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना और उनके सामने अनुसंधानकर्ता द्वारा जो भी कमी पाई गई उनकों सुधारने की सख्त हिदायत दी और व मुजरिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के भी आदेष दिये। ज्यादातर मुकदमों में आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि विषेश कर बलात्कार के मामलों में जिन अपराधियों की गिरफ्तार नही हुई है वह बहार के रहने वाले है और यहां से भाग गये है।

आयुक्त ने कहा कि उनको गिरफ्तार करने के लिए एक महिला टीम बनाकर बाहर भेजी जायेगी जो वहां के सभी मुजरिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी। आयुक्त ने कई कैशों को जल्द गिरफ्तारी व निपटारा करने के लिए क्राईम ब्रांच को सौपा। एक आरोपी राजस्थान के जिला अलवर का रहने वाला है उसकी गिरफ्तारी के लिए एस.पी. अलवर को पत्र लिखकर लिखा जायेगा। आयुक्त ने एक पीडिता की शिकायत सुनने के बाद थाना मुजेसर के मुकदमे की दुबारा से तफ्तीश करने के आदेश दिए।