January 2, 2025

बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : आज जिला स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालाजी पब्लिक स्कूल, मलेरना रोड़, बल्लभगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सब-जूनियर बॉयज में गोल्ड मेडल, सब-जूनियर गल्र्स में सिल्वर मेडल, सीनियर गल्र्स में ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों ने चार वर्गाे में भाग लिया।

सीनियर बॉयज वर्ग में गाँव मंझावली की टीम ने स्वर्ण मेडल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सेक्टर-37, फरीदाबाद ने सिल्वर मेडल एवं नव युग सी.से.स्कूल मच्छगर की टीम ने ब्रांज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। वहीं सीनियर गल्र्स वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-37, फरीदाबाद की टीम ने गोल्ड मेडल, गाँव जुन्हैडा की टीम ने सिल्वर मेडल एवं बालाजी पब्लिक स्कूल की टीम ने ब्रांज मेडल जीता।

तीसरी सब-जूनियर बॉयज केटेगरी में बालाजी पब्लिक स्कूल की टीम ने गोल्ड मेडल, गाँव जुन्हैडा की टीम ने सिल्वर मेडल एवं आदर्शनगर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथे वर्ग सब -जूनियर गल्र्स में मॉडर्न पब्लिक स्कूल सेक्टर-37, फरीदाबाद की टीम ने गोल्ड मेडल, बालाजी पब्लिक स्कूल की टीम न ेसिल्वर मेडल एवं जुन्हैडा की टीम ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फरीदाबाद बॉल बैडमिंटन एसोशिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र फौजदार ने की। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन अभिन्न अंग है।

इससे हमार ेशरीर का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और खिलाडिय़ों में खेल भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है जोकि किसी भी राष्ट्र के नागरिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता के दौरान एसोशिएशन के सचिव संदीप कुमार, सह-सचिव संजय कुमार, आयोजन सचिव वासु शर्मा भी उपस्थित रहे। हरिओम कौशिक, शिखा, अनुराधा एवं जसबीर सिंह ने प्रतियोगता में रेफ्री की भूमिका निभाई।