January 17, 2025

बाल दिवस : टीचर्स के पपेट डांस ने बच्चों को गुदगुदाया

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे, निर्देशक कमल सिंह तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या पी.एल.सिंह, उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान की उपस्थिति में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।

चित्रकला द्वारा बच्चों ने बाल दिवस पर अपने भावों को प्रकट कर चाचा नेहरू जी को याद किया। अध्यापकों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया तथा अध्यापकों द्वारा कठपुतली प्रस्तुती द्वारा ज्ञानप्रद शिक्षा से बच्चों का मनोरंजन किया गया।

बच्चों ने संगीत की धुनों पर थिरकते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया। बाल श्रम की समस्या को उजागर करते हुए बच्चो द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन बच्चो को पुरस्कार वितरण के द्वारा किया गया।