January 20, 2025

350वें प्रकाशोत्सव : खंड विकास अधिकारी ने सरपंचों से की अपील

Kurkshetra/Alive News : खंड विकास पंचायत कार्यालय में सरपंचों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास पंचायत अधिकारी अग्रेंज सिंह मोर ने मुख्यरूप से शिरक्त की। उन्होंने सरपंचों को जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर में उशमेश पिता गुरू गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बाबैन ब्लॉक के हर गांव से साध संगत इस समागम में हिस्सा लेगी और सभी बाबैन ब्लॉक के सरपंचों को इस समागम में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया ।

बी.डी.पी.ओ अग्रेंज सिंह मोर गुरू गोविंद सिंह के होने वाले समागम में भारी संख्या में पहुंचाने के लिए सरपंचों की ड्यूटीयां लगाई गई कि अधिक से अधिक संख्या में लोग गुरू गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव में पहुंचे।

इस मौके पर एसी.पी.ओ सुखदेव मोर, पंचायत सेके्रटरी गंगानंद, सरपंच एसोशिएसन के प्रधान सुभाष कसीथल, सरंपच गुरदीप सिंह, विश्वजीत बिंदल, मुकेश शर्मा, बलिन्द्र सिंह, गुलजार सिंह, साहब सिंह ईशरहेड़ी, गुरमख सिंह, ज्ञान सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, सुनील कुमार, रणबीर बिंट, मान सिंह घिसरपड़ी, जसबीर सिंह व अन्य सरपंच मौजूद थे।