December 27, 2024

स्माइल कैमिपन संस्था ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/ Alive News: कूड़ा-कर्कट को दूर भगाना अपने फरीदाबाद शहर को अच्छे से चमकाना, इस उद्देश्य के साथ स्माइल कैमिपन संस्था द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. संस्था ने इस कार्य का बीड़ा अपने हाथो में लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया, जो दशहरा ग्राउंड से चलकर नीलम चौक पेट्रोल पम्प तक सफ़ाई अभियान चलाया गया. रैली का नेतृत्व प्रदीप महापात्रा ने किया।

संस्था के अध्यक्ष प्रदीप महापात्रा तथा महासचिव विमल खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि बी.के चौक, नीलम-बीके रोड़, एनआईटी -5 में अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हर माह फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सफाई की जाएगी। स्वच्छता प्रति स्थानीय लोगो को जोड़ा जायेगा। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग को अधिक जोड़ा जा सके।
इस मौके पर कार्यक्रम कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा, संस्था के महासचिव विमल खण्डेलवाल, सचिव प्रमोद खण्डेलवाल, मोहित आहुजा, एसएस डाबला, कमल कपूर, मधुसुदन लड्ढा, मधुसुदन माटोलिया, मनदीप कुमार, स्रष्टि, करुना, पिंकी, सोम्य, अनुज खण्डेलवाल, नीतेश, नीतीश, भावना आदि मौजद रहे।