January 19, 2025

एबीवीपी कार्यकर्ता केरल के लिए करेगें कूच

Palwal/Alive News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई द्वारा गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज पर पदाधिकारियों ने केरल चलो का पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर परिषद् के विभाग सहसंयोजक मयंक निर्मल ने बताया कि एबीवीपी द्वारा केरल कि राजधानी तिरूअनतंपुरम मे 11 नवम्बर को विशाल रैली व शांति मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें हरियाणा से सैकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे और उन्होने बताया कि केरल मे वामपंथियो द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा से जुडे संगठन के लोगो की दिन-प्रतिदिन हत्या कि जा रही है वहां की वामपंथी सरकार अंाखे मंूदी हुई है, और अपने विरोधी विचारधारा के लोगों की हत्या करवाकर केरल जैसे खुबसुरत राज्य को कलंकित कर रही है। जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कभी बर्दाश्त नही करेगी।

एबीवीपी के पूरे देशभर के कार्यकर्ता 11 नवम्बर को केरल पहुंचकर वहा कि वामपंथी व सीपीएम सरकार के खिलाफ हल्ला बोलगें। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला सदस्यता प्रमुख योगेश कौशिक, जिला संयोजक सचिन शर्मा, जिला सहसंयोजक विशाल भारद्वाज, हितेश वशिष्ठ, जय शर्मा, गजेंद्र तेवतिया, अजय, नरेंद्र, सुंदर, जेपी गौड, सुनील, मनीष डागर, गगन व आकाश मौजूद रहे।