January 12, 2025

छात्रों ने ‘प्रदूषण मुक्त’ रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

Faridabad /Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में बुधवार को दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर, प्रबंधक रूमा तंवर, चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रधानाचार्या पी.एल.सिंह, उप-प्रधानाचार्या राधा चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

साथ ही हमारे विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों द्वारा हवन कराया जिससे वातावरण का प्रदूषण कम होकर शुद्धी हुई तथा सभी ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। बच्चों ने नाटक द्वारा रामायण का महत्त्व बताया।

बच्चों ने रैली के द्वारा गली-गली जाकर शुद्ध व सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया। स्कूल के निर्देशक कमल सिंह तंवर ने चाइनीज सामान इस्तेमाल ना करने की अपील की तथा सभी को शुभकामनाओं के साथ प्रदूषण मुक्त दीपावली पर्व मनाने का संदेश दिया।