January 15, 2025

एटीडीसी ने चीन निर्मित सामानों का किया बहिष्कार

Faridabad/ Alive News: मथुरा रोड़ कृष्णा कालोनी स्थित एपरैल ट्रेनिंग एंड डिजाईन सेन्टर (एटीडीसी) कॉलेज में दीवाली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का जिसका नेतृत्व कॉलेज की ब्रांच इनचार्ज नीतू कपूर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवालिक प्रिंट के प्रबंधक, विजय जिंदल व हरियाणा स्कूल्स के एमडी सुरेश चंद रहे।


कॅालेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र- छात्राओं ने सुंदर रंगोलिया बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय जिंदल ने कॉलेज के छात्रों सहित सभी सदस्यों के साथ चीन द्वारा निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करने की सपथ लिया। सपथ पत्र के माध्यम से विजय जिंदल ने कहा कि हम भारत के लोग है. देश कि अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए चीन द्वारा निर्मित व उत्पादों का बहिष्कार और स्वदेशी निर्मित तत्व उत्पादित पादुका हमेशा उपयोग करेगें तथा देष की उन्नति प्रगति के पथ में सहायक सभी योजनाओं स्वच्छ भारत अभियान , बेटी बचाओं बेटी पढाओं जैसे अभियानों का पुरा जोर देते हुए अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानक रखने व ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करेगें।