January 21, 2025

ज्ञानदीप स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में करवा चौथ के अवसर पर स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिस में स्कूल के चारो हाऊस ने हिस्सा लिया।

सभी  हाऊस के अध्यापको और विद्यार्थियों ने मेहँदी और अलग-अलग तरीके से स्टाल लगा कर सभी अध्यापको को मेहंदी लगाई। सभी हाऊस ने सबसे पहले स्कूल की संस्थापक श्रीमती सावित्री देवी और श्रीमती डिंपल शर्मा का स्वागत किया।

सभी हाऊस की इंचार्ज श्रीमती सुनीता दत्ता ने चारो हाउसों में मेहँदी से लेकर अलग-अलग तरीके के स्टाल लगाए तथा बच्चो ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।

चारो हाउस में से विजेताओं के रूप में प्रगति हाउस के इंचार्ज संदीप को प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान जोश हाउस की इंचार्ज निशा को दिया गया।