January 22, 2025

मैक्सिको में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनागस्त

Mexico City/Alive News :  मैक्सिको के उत्तरी राज्य दुरांगों में एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनागस्त होने के बाद माना जा रहा है कि उस पर सवार सैनिकों में से सात को मृत मान लिया गया है. एक चैनल के हवाले से मिल जानकारी के अनुसार देश के रक्षा मंत्रालय के उक्त जानकारी दी. घटनास्थल पर एक सैनिक गंभीर हालत में मिला है. वहीं अन्य सैनिकों का शव हेलिकॉप्टर के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है.

विभाग ने बताया कि शनिवार को बेल 412 परिवहन हेलिकॉप्टर एक प्रशिक्षण मिशन पर था. उसमें दो पायलट, एक अधिकारी और पांच सैनिक सवार थे.

यह दुर्घटना अल साल्टो के निकट दुरांगो के पर्वतीय क्षेत्र में हुई है. फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है. सेना और तमाम एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं.