December 25, 2024

आस्था से ही सफाई अभियान को सफलता बनाया जा सकता है : आचार्य डॅा संतोष जी महाराज

Faridabad/Alive News : भारत कॉलोनी मास्टर रोड़ चांदी वाला बाग चौक स्थित सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान शनि मन्दिर में पहले मां बैष्णो देवी की भव्य आरती का आयोजन किया गया। भजन के प्रमुख गायक जितेंद्र, सुनीता शर्मा, विनोद राठौड़ तथा हरीश तूफानी ने अपनी आवाज से भजनों का तूफान मचा दिया।

इसके बाद नर्मदा धर्माथ ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री नरेेद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करते हुए आचार्य डॅा संतोष जी महाराज और पण्डित अशोक शास्त्री ने मन्दिर के सामने मास्टर रोड़ पर सफाई अभियान को हरि झण्डी देकर शुरू कराया। इस अवसर पर आचार्य डॅा संतोष जी महाराज ने कहा कि मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और गिरजाघर में सफाई अभियान को आस्था से जोड़कर शुरू किया जाएगा। तभी देश के विभिन्न भागों में सफाई मन से चलकर गली-मौहल्ले में दिखाई देगी।

आज सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान शनि मन्दिर से सफाई अभियान में जो बेल लोगों में डलेगी, वह फरीदाबाद के हर कोने में फैलेगी और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का सपना साकार होगा। इस अवसर पर सफाई अभियान मे सहयोग देने के लिए पण्डित जीवन शास्त्री, पण्डित शिवभक्त शर्मा, रमेश वत्स, पण्डित विष्णु शास्त्री, पण्डित मनोज, पण्डित अरूण शास्त्री, ट्रस्टी उमा देवी, सोनम शुक्ला सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।