December 26, 2024

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : सेक्टर 37 स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल के डायरेक्टर भास्कर गुप्ता एवं अध्यापकों ने श्रमदान कर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए लोगों को जागरूक किया |

विद्यार्थियों ने स्कूल प्रांगण से लेकर सेक्टर-37 की गलियों में हुडा मार्किट से होते हुए गांव पल्ला, तिलपत इत्यादि क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया तथा संकल्प लिया कि अपने शहर को गंदा नहीं होने देंगे|

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर भास्कर गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता को लेकर संकल्प देश के आने वाले भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गंदगी और भीड़-भाड़ से वातावरण ही नहीं बल्कि भोजन भी दूषित हो रहा है|

स्कूल की प्रिंसिपल कादंबरी झा ने कहा कि उनके स्कूल द्वारा लगातार 1 सप्ताह से सफाई अभियान क्षेत्र में चलाया हुआ है जिसमें बच्चे और अध्यापक हाथों में झाड़ू लेकर सफाई का संदेश दे रहे हैं|