Faridabad/Alive News : भगवान श्रीराम के पदचिन्हों पर चलते हुए हमें सदैव अपने माता-पिता एवं बड़ो का आदर करना चाहिए और उनके बताये हुए रास्तों पर चलना चाहिए यह उदगार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी ने झरिया मार्किट में युवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस मौके पर युवक रामलीला कमेटी के राकेश चौहान, मुकेश शर्मा, विनोद, अमित भाटी, रंजीत, तरूण शर्मा, बाबू चौहान, प्रताप चौहान, राजेश, नेद्धपाल, विनय, अमित भारद्वाज व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने कुंवर उमेश भाटी का स्वागत किया।
कुवंर उमेश भाटी ने कहा कि रामायण हमें सीख देती है। माता-पिता का आदर एवं उनके आदेश का पालन जैसे संदेश इसमें निहित है। इसीलिए हमें इस तरह के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हमारे बच्चे भी हमारी संस्कृति से सीख ले सके।
उन्होंने कहा कि भारत ऋषि मुनियों की पवित्र धरा है और इस धरा में पैदा होने वाला प्रत्येक बच्चा इस बात का प्रतीक है कि वह अपने माता-पिता का आदर एवं बड़ो का सम्मान करता है। इस अवसर पर पुनीत भाटी, देवन सिंह, दीपू चौहान, हितेन्द्र भाटी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।