January 15, 2025

ज्ञापदीप स्कूल ने स्वच्छता अभियान में निभाई भागीदारी

Faridabad/Alive News : एस. जी. एम. नगर स्थित ज्ञापदीप पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत स्कूल अध्यापकों तथा छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र में सफाई की। स्कूल के चैयरमेन शिव चरण दास तथा वाईस चैयरमेन सन्नी शर्मा ने सफाई अभियान की अध्यक्षता की।


इस अवसर पर स्कूल चैयरमेन शिव चरण दास ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना जरूरी है। गंदगी अधिकांश बीमारियों का मुख्य कारण होता है। सफाई की जिम्मेदारी सभी नागरिकों को एक जुट होकर उठाना पड़ेगी ।

इसके अतिरिक्त स्कूल के वाईस चैयरमेन सन्नी शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपने घर एवं नगर को स्वच्छ एवं साफ रखना, सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने में सहयोग देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखें।