January 15, 2025

वरिष्ठ पत्रकार निर्मम हत्या पर एच.यू.जे फरीदाबाद ने जताया रोष

Faridabad/alive News : मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह व उनकी मां की निर्मम हत्या पर हरियाणा में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की फरीदाबाद इकाई ने अपना रोष व्यक्त करते हुए इस जघन्य हत्या कांड की कड़े शब्दों मे भर्त्सना की है। इस अवसर पर एचयूजे, फरीदाबाद  जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व महासचिव तिलज राज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार, राजेन्द्र दहिया, आर.के यादव, पूनम चौहान, अरूण चन्देल, पंकज अरोड़ा, गोपाल अरोड़ा, सफी शिद्दकी, यशपाल ने इस घटना पर दु:खद शोक व्यक्त किया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस घटना पर एचयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जे.बी शर्मा ने कहा कि पत्रकारों पर हमले लोकतंत्र पर हमला है। यह संकेत राष्ट्रवादी विचारधारा के विरुद्ध है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है ये किसी भी सरकार के लिए सही संकेत नहीं है। एचयूजे, फरीदाबाद  जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व महासचिव तिलज राज शर्मा ने इस हत्याकांड पर कड़ा एतराज जताते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही यूनियन के सभी सदस्यों ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया जाना चाहिए ताकि सरकार व जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाले पत्रकार दहशत में रहकर अपनी जिम्मेदारियों से कहीं दूर न हो जाएं।