January 23, 2025

एसपीओ की सूझबूझ से सोपोर में आतंकी हमला हुआ नाकाम

Shri Nagar/Alive News : जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में तीन आम लोग जख्मी हुए हैं. यहां सीआरपीएफ जवान की फुर्ती की वजह से कई लोगों की जान बच गई.

दरअसल आतंकियों का मकसद सीआरपीएफ के वाहन को निशाना बनाने का था. हालांकि वाहन में बैठे एसपीओ आकिब अहमद ने फुर्ती दिखाते हुए ग्रेनेड को लपका और फिर बाहर फेंक दिया. वह ग्रेनेड जाकर एसबीआई की इमारत के पास जाकर गिरा, जिसमें तीन आम लोग घायल हो गए. हालांकि जवान की इस फुर्ती के कारण बंकर में मौजूद सीआरपीएफ जवानों की जान बच गई.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रेनेड हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा का हाथ है. उन्होंने बताया कि लश्कर के ऐसे हमलों की पहले की जानकारी मिली थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के अभियानों की वजह से लश्कर की हालत पतली है, उसके कई आतंकी मारे जा चुके हैं. सुत्रों के मुताबिक, लश्कर ने ऐसे में नए गुर्गे को ये काम सौंपा था.

सुरक्षाबलों ने इस ग्रेनेड हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की जांच जारी है.