January 22, 2025

ए.डी. स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

Faridabad/Aalive News : डबुआ स्थित ए.डी.सी.सै.स्कूल में प्रश्नोत्तरी व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के लिए बच्चों की हाऊसवाईस टीमें बनाई गई जिसमें उन्होंने अपने-अपने मत रखे। मंच का संचालन स्कूल की वाईस प्रिंसीपल मधु द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष श्योरान ने कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे उनकी प्रतिभा का निखार होगा और जीवन में आगे बढऩे का मौका मिलेगा।