January 21, 2025

रावण की गर्जना व परशुराम के क्रोध के बीच सीता हुई श्रीराम की

Faridabad/Alive News : श्री धार्मिक लीला कमेटी एम ब्लॉक में आज सीता स्वयंवर हुआ, जिसमें राजाओं का हास्य, रावण की गर्जना, लक्ष्मन का जोश व परशुराम के क्रोध के बीच सीता स्वयंवर के प्रण को पूरा कर धनुष तोडकऱ सीता हुई श्री राम की।

निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि सबसे पहले राजाओं ने हास्य व्यंगों से धनुष तोडऩे की कोशिश की जिससे दर्शक खूब हंसते दिखे। उसके बाद रावण बने तेजिन्द्र खरबंदा ने मै नही आया यहाँ मिथलेश के पैगाम पर, जानकी मैं न बिहाऊंगा स्वयंवर जीत कर संवादों से समां बाधा।

हरीश आज़ाद ने बताया कि दिनभर की बारिश के बावजूद रामलीला का मंचन हुआ। उन्होने कहा बारिश रूपी रावण पर श्री धार्मिक लीला कमेटी के कलाकारों का जूनूनरूपी राम ने विजय पाई। इसके लिये दर्शकों का भी धन्यवाद दिया जिन्होने इतनी ज्यादा संख्या में पहुंचकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।

रामलीला में निगम पार्षद जसवंत सिंह ने भी पूरी रामलीला परिवार सहित बैठ कर देखी और कलाकारों के अभिनय पर तालियां बजाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया।