Faridabad/ Alive News: दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए ‘फन विद कार्टून’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे फैंसी डै्रस प्रतियोगिता, कलरिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लिया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन टी.एस.दलाल ने किया। मुख्याध्यापिका रश्मि सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों से सबको अवगत करवाया। विद्यालय के मैनेजर प्रयास दलाल ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया।