January 15, 2025

आंगनवाडी कार्यकर्ता ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

Faridabad/Alive News :  महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एनआईटी-2 श्रीमती विमलेश कुमारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान रैली निकाली गयी। जिसकी शुरूआत जवाहर कालोनी से की गयी। जिसमें क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना, पार्षद श्री वीर सिंह नैन, सुरवाईजर कमला दलाल तथा वर्कर, हैल्पर व क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया इसके पश्चात एसजीएम नगर से भी रैली की अगुवाई पार्षद विकास भारद्वाज तथा संदीप भारद्वाज ने की।

जिसमें सम्बंधित सुपरवाईजर रेनू चौधरी, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। फिर रैली वहां से होती हुई आदर्श कालोनी तथा कल्याणपुरी तक निकाली गयी। उसके पश्चात रैली डबुआ से सफाई अभियान को लेकर रैली निकाली गयी। जिसकी पार्षद श्रीमती ममता चौधरी एवं मनवीर भडाना ने अध्यक्षता की। विधायक नगेन्द्र भडाना भी शामिल रहे।

इस मौके एरिया सम्बंधित सुपरवाईजर सुनीता नागर तथा डब्ल्यूसीडीपीओ श्रीमती विमलेश कुमारी की उपस्थित ने स्वच्छता की शपथ  दिलाते हुए डबुआ में रैली निकाली गयी। वार्ड न0 8, 9, 10 तीनो वार्ड में रैली स्वच्छता को लेकर निकाली गयी। इस मौके पर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया। इस रैली में सभी वर्कर, हैल्परो ने स्वच्छता को लेकर नारे भी लगाये एवं लोगों को साफ सफाई करने के लिए जागरूक किया।