December 23, 2024

सफाई अभियान की खातिर पार्षद ने थामी झाडू

Faridabad/Alive News: स्वच्छ भारत मिशन का तीसरा वर्षगांठ का उपलाक्ष्य में परषद मुनीष भदाना और उनकी पति रवि भदाना ने बसंतपुर हनुमान मंदिर वार्ड न -25 में एसडीओ जगदीस अरोड़ा की उपस्थिति में चलाया सफाई अभियान।

इस मौके पर मुनीस भदाना ने आमजन से अपील की है कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में बढ़ते-बढ़ते भाग लेते हैं और साथ में अपने आस-पास के क्षेत्र के साथ ही शहर को स्वच्छ और राहत से बीमारियों।

इस मौके पर मुख्य रूप से हंस रावत, राम कुमार भदाना, मुनिपाल भदाना, जय भाड़ना, भूली प्रधान, अजय पाल भदाना, सुनील भदाना, पप्पू भदाना, नीरे भदाना, देवेन्द्र भदाना, पवन नागर, प्रवीण नागर, अन्नी भदाना, राहुल भदाना, जीतेन्द्र भट्टी, गोपाल पंडिते आदि गणमान्य लोग मौजूद हैं