November 28, 2024

वाईएमसीए जल्द शुरू करेगा बेरोजगार युवाओं के लिए कम्प्यूटर एप्लीकेशन

फरीदाबाद : युवाओं के लिए सरकार की कौशल विकास की पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय युवाओं के कम्प्यूटर ज्ञानवर्धन के लिए कम्प्यूटर एप्लीकेशन का एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। कुलपति डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि कौशल विकास युवाओं को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है और नये पाठ्यक्रम द्वारा विश्वविद्यालय का उद्देश्य युवाओं को बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान देना है ताकि कामगार एवं बेरोजगार युवाओं को और अधिक तकनीकी रूप से सक्षम तथा रोजगार योग्य बनाया जा सके। कुल सचिव डॉ तिलक राज ने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र से छह माह का नया पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा और कोई भी व्यक्ति पाठ्यक्रम के लिए दाखिल ले सकता है। प्रधानाचार्य डॉ विकास तुर्क ने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए 40 सीटों का प्रावधान रखा गया है, जिसे विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज द्वारा संचालित किया जायेगा। संचालन के लिए डॉ संजीव कुमार नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि दाखिला पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा तथा कक्षाएं कार्य दिवस के दौरान दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच लगेंगी। दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है। दाखिले के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं अथवा समकक्ष है तथा प्रतिमाह केवल 1000 रूपये की फीस रखी गई है।