January 13, 2025

डबुआ काॅलोनी में लोगो को पानी की किल्लत से राहत

 Faridabad/Alive News :  डबुआ काॅलोनी सेक्टर-50 स्थित सर्वोदय स्कूल वाली गली में वर्तमान पार्षद ममता चौधरी  के सहयोग से नया ट्यूवेल लगाया गया। इस अवसर पर पार्षद ममता चौधरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव में जनता से जो भी वायदे किये थे वे सभी एक-एक कर पूरा कर रही है। और जनता का सहयोग रहा तो क्षेत्र की सभी समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा।

ममता चौधरी ने कहा कि गत कई वर्षो से  क्षेत्र की जनता पानी की किल्लत झेल रही थी। यहाँ तक की  लोगों को अपने छोटे छोटे बच्चों की प्यास बुझाने और अन्य घरेलू कामों के लिए महगें दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा था।

लेकिन लोगो को अब पानी की समस्या से निजात मिल जायगी। इस अवसर पर कविंद्र चौधरी( नगंला मडंल भाजपा अध्यक्ष) और साथ मे सतीश फागना जी,अतर सिंह जी , एमसीएफ कम॔चारी और नीरज सहित स्थानीय लोग भी  मौजूद रहे।