January 16, 2025

जाट समाज की कार्यकारिणी घोषित

Faridabad/Alive News :  सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में हुए जाट समाज के चुनावों में नवनियुक्त प्रधान जेपीएस सांगवान ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा आज की। एच.एस. मलिक को जाट समाज का पुन: महासचिव मनोनीत किया गया, वहीं आर.एस. दहिया को वरिष्ठ उपप्रधान तथा टीएस दलाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

सांगवान ने 4 सदस्सीय सलाहकार समिति का भी गठन किया, जो समाज द्वारा किए जाने वाले समाजोत्थान कार्यक्रमों में सलाह देकर उसकी रूपरेखा में सहभागिता निभाएंगे, जिसमें रिटा. आईपीएस एमएस श्योरान, आर.एस. राणा, एसएस मान तथा डा. रणवीर सिंह हुड्डा शामिल है। इसके अलावा एचएस ढिल्लन, सबरजीत फौजदार, रमेश चौधरी को उपाध्यक्ष, दिनेश रघुवंशी सचिव पी.आर, सूरजमल सचिव प्रैस तथा एसआर तेवतिया को सचिव नियुक्त किया गया।

बलजीत सिंह , कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी को संगठन सचिव की घोषणा की गई। कार्यकारिणी में जापान सिंह , चांद सिंह, जेड एस दहिया, दरयाव  सिंह, फूल सिंह, नरेंद्र  सिंह, बीआर नेहरा, प्रताप  सिंह, धर्म सिंह नर्वत, रतन  सिंह सिराच, विकास चौधरी, योगेंद्र देशवाल, मुकेश रावत, रामरतन नर्वत, सुरेद्र डूडी, सुरेश कुमार, नरेश तंवर, तेजेंद्र जावला को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया।