January 23, 2025

ज्ञानदीप स्कूल के छात्रों ने ड्राइंग ब्रश से बिखेरा जादू

Faridabad/ Alive News: एसजीएम नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में हीरो साईकिल की तरफ से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 5 कक्षा के बच्चों ने ड्राइंग कम्पटीशन में भाग लिया, जबकि 6 से 8 कक्षा के बच्चों ने साइकिल राइडिंग कम्पटीशन में भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने बेहतर हुनर कर परिचय दिया. जिसमे विजयी बच्चों को हीरो साईकिल के तरफ से पुरस्कार वितरित किया गया।


इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पंडित शिवचरण शर्मा और वाइस चेयरमैन सन्नी ने संयुक्त रूप से बच्चों को सभी तरह के कार्यकर्मों में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल समय समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है, जिसमे बच्चों को सिखने का अवसर प्राप्त होता है। पंडित शिवचरण शर्मा ने स्कूल में प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए हीरो साईकिल की तरफ से आये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।