January 23, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में 181 केसों का हुआ निपटान

Palwal, (Alive News) : राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशों पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पलवल द्वारा 09 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 181 केसों का निपटान किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए विभिन्न केसों में कुल 55 लाख 48 हजार 200 रूपये की सैटलमेंट करवाई गई।

उल्लेखनिय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशों पर पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। इसी क्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पलवल द्वारा पलवल, होडल व हथीन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पलवल द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में 06 बैंक रिकवरी केस, 15 अपराधिक मामले के केस, 25 चैक बाऊंस केस, 20 सडक़ दुर्घटना मुआवजा केस, 89 अन्य दिवानी केस तथा 26 वैवाहिक व पारिवारिक संबंधी केस व  अन्य विभिन्न प्रकार के केस निपटाए गए।