January 15, 2025

NSSA समारोह में छाए बी.के.स्कूल के छात्र

Faridabad/Alive News : नंगला स्थित बी.के. हाई स्कूल के मेधावी छात्रों ने आज फिर प्रचम लहराया। राष्ट्रीय विद्यार्थी सेवा संघ (एनएसएसए)में आज भव्य समारोह आयोजित किया गया। वहां उपस्थित माननीय अतिथि महोदय एक्स आईएस ऑफिसर मिनिस्टर मिगलानी, विधायक सीमा त्रिखा, डीसीपी विक्रम कपूर, एसीपी राजेश चेची, शिक्षा खंड अधिकारी मिस अनिता बल्लभगढ़, अजय अधलखा रोट्ररी क्लब अनेक माननीयगढ़ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इन्हीं अतिथियों के द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा खंड अधिकारी मिस अनिता ने दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक गण भी आमंत्रित हुए, सम्मानित छात्रों के माता-पिता की आंखों की नमी देखी गई।

इस मौके पर बी.के.हाई स्कूल के एमडी भूपेंद्र सोरायन का माता पिता ने धन्यवाद किया और कहां कि इस तरह की कोशिश के द्वारा उन्होंने बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का सफल प्रयास किया है।