January 23, 2025

8 सितम्बर को धर्म स्कूल में होगा शतरंज कम्पटीशन आयोजित

Palwal/Alive News : पलवल के हुडा चौक स्थित धर्म स्कूल में 8 सितम्बर को एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से शतरंज कम्पटीशन खेला जयेगा। ये कम्पटीशन अंडर 11 और अंडर 14, दो वर्गों में होगा। कम्पटीशन के पांचो मैच लाइव होंगे। सभी अभिभावक और खिलाडी पांचो मैचों का रिजल्ट ऑनलाईन देख सकेंगे। कम्पटीशन सुबह 8 बजे शुरू होगा और 3 बजे दोनों वर्गों के 20 विजेता खिलाडिय़ों को प्राइज दिया जयेगा। जिनमे 5 लडक़े और 5 लड़किया दोनों वर्गों से चयनित होंगे।

एजुकेशन डिपार्टमेंट विजेता खिलाडिय़ों को अपने डॉक्यूमेंट एओ, पलवल से एप्रूव्ड करवाने के बाद 14 से 16 सितम्बर को यमुनानगर भेजेगा। कम्पटीशन के उद्धाटन स्कूल की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी करेंगी वहीं पवन अग्रवाल बच्चो को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन करके सम्मानित करेंगे।

कम्पटीशन को सफल बनने के लिए भिवानी के आर्बिटर हिमांशु चौहान और रविंदर गोयत और महेंडरगरह के पंकज बिरला, साहिल तनेजा, तुषार शर्मा, नोमेश खटटर,जगदीप मोरे, मौजूद रहेंगे. कम्पटीशन में अरबिएटर और वालंटियर के साथ प्राइज, रिफ्रेशमेंट का पूरा खर्च एसोसिएशन देगी। एसोसिएशन पलवल को चैस हब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।