May 5, 2024

सेंट थॉमस स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/ Alive News: उड़िया कॉलोनी स्थित सेंट थॉमस स्कूल में शिक्षक दिवस बडे हर्षोल्लस के साथ मनाया गया। बच्चों ने कविता पाठ, पहेलियां, रामायण की चौपाईयां, शिक्षाप्रद दोहे व भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ.सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय पर व उनके योगदान पर बोले। जिन्हें देखकर दर्शक आनन्दित हुए। इसके बाद विद्यालय के चेयरमैन विनय लाल ने शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि माता बच्चे की निर्माता होती है, तो अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है। इसलिए गुरू को भगवान से भी बडा माना गया है।

विनय लाल ने बताया कि अध्यापक उस जलती हुई मोमबत्ती के समान होता है, जो स्वयं जलकर सैकडों नहीं लाखों मोमबत्तियों को जलाते हैं। अध्यापक सैकडों नहीं लाखों डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापक, वकील और वैज्ञानिक बना सकता है।