January 22, 2025

अजीत तेवतिया भारतीय कृषक समाज का कार्यकारी चैयरमैन नियुक्त

Palwal/ Alive News: भारतीय कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी का हुडा सेक्टर 2 पलवल में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर उनहाने अजीत तेवतिया को भारतीय कृषक समाज का हरियाणा का कार्यकारी चैयरमैन नुयुक्त किया। इस से पहले तेवतिया अभाविप के प्रेदश उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में स्वदेशी जागरण मंच के 7 जिलो के विभाग संयोजक हैं।

अपने संबोधन में अजित तेवतिया ने डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी का आभार व्यक्त किया। और कहा कि संगठन ने उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूँगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र भारत से पहले और स्वतन्त्रा के बाद भारतीय किसानों की दशा में अपेक्षाकृत सुधार बहुत कम देखने को मिला है। किसानों की आवाज़ को भारतीय कृषक समाज मजबूती से उठाएगा।
इस अवसर पर बलबीर गुरवारी, खेंमचंद कुंडू , गुलजारी जेलदार, भानु प्रताप मलिक, चौधरी लखी राम तेवतिया, दिनेश तायल, सुदेश सिंगला, सुख राम अमरपुर, जगपाल सरपंच मानपुर, राजकुमार प्रधान, सुशील शर्मा,इंद्रपाल डागर, कर्नल मेहता ,रणवीर तेवतिया ,नवीन रवि जनोली, करण अत्रि,नेहरू सविता चौधरी आदि उपस्थित रहे ।