January 23, 2025

स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में काम्या ने जीता गोल्ड

Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की छोटी सी स्टूडेंट काम्या गोस्वामी ने अपनी हिम्मत व प्रतिभा के बल पर स्कूल को गौरांवित किया है। काम्या ने 16वीं फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। केवल यहीं नहीं इस स्टूडेंट को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया है।

काम्या ने 6 से 9 साल आयु वर्ग टाइनी टोट्स लार्ज गल्र्स कैटिगरी में खेली और इस श्रेणी में अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के कैथल जिले में किया गया।

स्कूल की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने काम्या को बधाई दी और कहा कि काम्या बहुत मेहनती है और यह अन्य गल्र्स स्टूडेंट्स के लिए एक उदाहरण है। इस छोटी से बच्ची का जज्बा तारीफ के लायक है।