January 23, 2025

क्राईम ब्रांच सैo- 30 ने पकडी भारी मात्रा में अवैध शराब, दो गिरफ्तार

Faridabad/ Alive News: पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक सतेंन्द्र व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 230 पेटी अवैध अग्रेजी शराब से लदे ट्रक को पकडने में कामयाबी हासिल की है।पकडे गए आरोपियों मे विक्रम पुत्र विजयपाल और प्रेम सिंह पुत्र जगदीश दोनों अभियुक्त तिगांव, फरीदाबाद निवासी हैं।

मीडियकर्मियों से बात करते हुए क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक सतेंन्द्र ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर सैo 75 एरिया से 230 पेटी अग्रेजी शराब से लदे ट्रक नंo एच.आर 74 0917 को पकड कर एक्साईज एक्ट के अधीन थाना सैन्ट्रल में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होने बताया कि दोनो आरोपी डम्पर के ड्राईवर व हेल्पर हैं जो ये डंपर में अवैध शराब भरकार यूoपीo ले जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि यह शराब पिन्टू निवासी तिगांव की है। प्रभारी ने कहा कि आरोपियों ने डंपर में नीचे शराब भरकर उपर लकडी के फटटे लगाकर पत्थर भर रखे थे ताकि किसी को कोई शक ना हो।